Ashish Bachan
डा. आर. बी. प्रसाद
प्रोफेसर (सेवानिवृत)
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर
प्रिय छात्राओं/अभिभावक गण
आपको अत्यन्त प्रसन्नता हो रही होगी कि आपके क्षेत्र में पहली बार छात्राओं के लिए डिग्री काॅलेजः श्री देव विद्यापीठ महिला महाविद्यालय प्रारम्भ हो चुका है। जिसमें न केवल छात्राओं को स्वच्छ वातावरण में उत्तम शिक्षा दी जायेगी अपितु उनके सम्पूर्ण पर्सनालिटी के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जायेंगा। इस महाविद्यालय में मैं भी समय - समय पर अपने अनुभव आपके उज्जवल भविष्य के लिए आपके साथ बांटता रहॅूंगा। ताकि आपकी शिक्षा आपके जीवन व आपके करियर को सजाने, संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। मैं आप सभी को पुनः शुभकामनायें देता हॅूं।