Chairman's Message

Chairman's Message

Message for mahavidhyalya students

No Image

सुरजीत कुमार

चेयरमैन

श्री देव विद्यापीठ महिला महाविद्यालय पण्डरी हल्वा, बरेली

श्री देव विद्यापीठ महिला महाविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य समाज के निर्धन एवं मध्यम वर्गीय परिवारों में छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करना है जो कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। चूॅंकि आधुनिक समय में शिक्षा का बाजारीकरण हो चुका है। उच्च या तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक धन की आवश्यकता महसूस की जाती है। जिसके कारण निर्धन एवं मध्यमवर्गीय परिवार के प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं की प्रतिभा का दमन हो जाता है उनकी प्रतिभा का लाभ समाज एवं देश को नहीं मिल पाता है। ऐसी प्रतिभाओं को सम्मान दिलाने के उद्देश्य से श्री देव विद्यापीठ महिला महाविद्यालय द्वारा शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का बीड़ा उठाया गया है।

श्री देव विद्यापीठ महिला महाविद्यालय का उद्देश्य प्राइमरी शिक्षा से उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा से मेडिकल शिक्षा एवं शिक्षा के समस्त क्षेत्रों में व्यापक रुप से कार्य करना है। जिसके धन के अभाव के कारण प्रतिभाओं का दमन न हो सके। श्री देव विद्यापीठ महिला महाविद्यालय के द्वारा ऐसी प्रतिभाओं को लिखारकर समाज में उच्च स्थान दिलाकर समाज एवं देश की सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य है। इसी पहल के अन्तर्गत श्री देवदत्त मैमोरियल ट््रस्ट के द्वारा श्री देव विद्यापीठ महिला महाविद्यालय की स्थापना की गई है। हमारा प्रयास है कि हम क्षेत्र के प्रत्येक वर्ग के छात्र/छात्राओं के समस्त संसाधन एवं सुविधायुक्त परिवेश दे सकें जहाॅं वह अनुशासित रहते हुए अपने सुन्दर भविष्य की योजना को साकार कर सके। प्रत्येक दृष्टि से महाविद्यालय की उत्कृष्टता का ध्यान रखा गया है। अतः आपके क्षेत्र में संचालित उक्त महाविद्यालय को आपके प्रोत्साहन की आवश्यकता है