Shubhkamna Sandesh
डाॅ. सी. एम. गंगवार
पूर्ण संकल्प एवं विश्वास के साथ प्रारम्भ श्री देवदत्त मैमोरियल ट्स्ट के द्वारा इस महाविद्यालय की स्थापना की यात्रा में निःसंदेह अनेकानेक हाथों का आशीर्वाद रहा है, वे वन्दनीय हैं। इस महाविद्यालय के शिखर प्राप्ति के स्वर्णिम मानबिन्दु स्थापित करेगा एवं जनमानस के सहयोग से उच्च शिक्षा जगत में महाविद्यालय ध्रुव नक्षत्र के रुप में आलोकित होगा इसमें तनिक सन्देह नहीं है।
आधुनिक परिवेश में शिक्षा की अवधारणायें बदली हैं। आज के प्रतियोगी जीवन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए श्री देव विद्यापीठ महिला महाविद्यालय में पाठ्यक्रम के अध्यापन के साथ-साथ व्यक्तित्व के विकास, सामान्य जागरुकता, कम्प्यूटर शिक्षा एवं वैश्विक रुप ले चुकी अंग्रेजी भाषा के अध्ययन का भी विशेष ध्यान रखा गया है। अपितु उनकी डिग्री उनके जीविकोपार्जन में सहयोगी बन सके।
अतः हम इस नये परिवेश के अनुसार सभी चुनौतियों का सामना करते हुए नई जिम्मेदारियों का सक्षम प्रबन्ध तंत्र के सहयोग से निर्वाह करने के लिए कृत संकल्प हैं।
मान व्यक्ति निर्माण की वृहद प्रयोगशाला श्री देव विद्यापीठ महिला महाविद्यालय, बरेली में प्रवेश हेतु पधारे सभी नवांतुक विद्यार्थियों का अपार हर्ष एवं उल्लास सहित स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए श्री देव विद्यापीठ महिला महाविद्यालय अभिभूत है। महाविद्यालय के विद्वान अध्यापक आपके जीवन में अज्ञान रुपी अंधकार एवं सभी अवगुणों को दूर कर आपके ज्ञान सत्कर्मेच्छा, कर्तव्यनिषठा एवं परोपकार जैसे सद्गुणों का समावेश एवं समस्त चिन्तन, पिपासा को संतुष्ट करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उच्च शिक्षा के इस परम सोपन तक पहॅंुचने के लिए जीवन के नव स्वप्न बुनने एवं उनको साकार करने के लिए श्री देव विद्यापीठ महिला महाविद्यालय चयन हेतु आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभाशीष।